गांव बलीऐवाल निवासी बलविंदर सिंह की दुबई में बिल्डिंग में काम करते समय गिर गया इससे उसकी मौ:”त हो गई। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार बाद में मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके बाद कंपनी वालों ने ला”श भारत भेजने से इंकार कर दिया है। बलविंदर सिंह 6 साल से दुबई में अल हमद कंपनी में काम करता था।
वह करीब 100 फुट से अधिक ऊँचाई पर एक मशीन द्वारा ईमारत में काम कर रहा था। अचानक मशीन की तार टूट गई और वह जमीन पर गिर गया इससे उसकी मौके पर ही मौ}}त हो गई। मृतक की पत्नी राजविंदर कौर ने बताया कि पहले तो कंपनी द्वारा यह कहा जाता रहा कि उसकी लाश को भारत भेजा जाएगा लेकिन अब कंपनी आधिकारियों का कहना है कि मृतक की लाश का कोरोना टेस्ट करवाया गया जो कि पॉजिटिव आया है जिस कारण उसकी लाश को भारत नहीं भेजा जा सकता।
पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि बलविंदर सिंह की मौत तो हादसे में हुई है फिर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव कैसे आ सकता है। पारिवारिक सदस्यों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि बलविंदर सिंह की लाश को भारत लाने का इंतजाम किया जाए। इसके अलावा पारिवारिक सदस्यों ने बलवंत सिंह रामूवालिया के साथ लाश को भारत लाने के लिए संपर्क किया है।GulfHindi.com
कल बाज़ार खुलते ही मुनाफा देंगे 5 शेयर. Buy Today Sale Tomorrow के लिए एक्सपर्ट्स ने दिए हैं टारगेट.
दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने राहत की सांस ली। आज के सत्र में सेंसेक्स 234 अंक की बढ़त के साथ 78,199 पर...
Read moreDetails