18 सालों से जेल में बंद 5 भारतीय प्रवासियों को बचाया गया
संयुक्त अरब अमीरात में करीब 18 सालों से जेल में बंद 5 भारतीय प्रवासियों को बचा लिया गया है। पांचों भारतीय प्रवासी भारत के तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं। तेलंगाना के गवर्नर SV Reddy ने बताया कि सभी प्रवासी 20 फरवरी को हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंडिंग के बाद अपने परिजनों से मिलकर काफी खुश हैं।
बताते चलें कि वर्ष 2005 में इन प्रवासियों और एक नेपाली सुरक्षा गार्ड के बीच में लड़ाई हो गई थी। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई और इसमें नेपाली प्रवासी की मृत्यु हो गई। ऐसा कहा गया है कि जो कुछ भी हुआ वह गुस्से में हुआ था और आरोपियों का जान से मारने का इरादा नहीं था।
दुबई कोर्ट में पहुंचा मामला
इसके बाद यह मामला दुबई कोर्ट में पहुंचा और 10 साल जेल की सजा सुनाई गई। बाद में फिर इस सजा को 25 साल तक कर दिया गया था।
मंत्री पहुंचे परिजनों के पास
बाद में भारतीय दूतावास और तेलंगाना सरकार ने मिलकर भारतीयों की सजा कम कराने की कोशिश की। एक मंत्री पीड़ित के परिजनों से ‘No Objection Certificate’ लेकर यूएई लोकल अधिकारियों से सजा कम करने की अपील की।
इसके बाद सरकार का प्रयास सफल रहा और सभी भारतीय 18 फरवरी को जेल से आजाद हो गए। दूतावास ने उन्हें यात्रा के लिए व्हाइट पासपोर्ट प्रदान किया और वह सुरक्षित लौट सकें।