बड़ी संख्या में कामगार करते हैं काम
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार खाड़ी देशों में काम करते हैं। कई बार एजेंट की धोखेबाजी के कारण वह विदेश में जाकर फंस जाते हैं। अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनमें पीड़ित भारतीय कामगार खाड़ी देशों में जाकर फंस जाते हैं।
बताते चलें कि एक इसी तरह की घटना सामने आई है जिसकी जानकारी shaad chaudhary नामक सोशल मीडिया X यूजर ने अपने हैंडल के माध्यम से दी है।
सोशल मीडिया X यूजर ने अपने हैंडल के माध्यम से दी जानकारी
सोशल मीडिया X यूजर ने इस बात की जानकारी दी है कि एक भारतीय कामगार सऊदी में फंस गया है। वह सऊदी में बेहद ही खराब स्थिति में है। वीजा की एक्सपायरी खत्म होने के कारण भारतीय प्रवासी कामगार को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित पिछले 10 दिनों से जेल में बंद है, 20 दिन हो चुके हैं लेकिन फिर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। सऊदी में भारतीय दूतावास से पीड़ित Anas की मदद की अपील की गई है।
सऊदी में भारतीय दूतावास ने दिया मदद आश्वासन
भारतीय दूतावास ने इस मामले में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1768696537545093517?t=hYOYRrSnQ5dKLLPE-hV1eA&s=08