स्मार्ट फोन पर किसी तरह का प्रमोशनल मैसेज आई तो तुरंत कर सकते हैं ब्लॉक
अगर आपके स्मार्टफोन पर किसी तरह का प्रमोशनल मैसेज आया है तो आसानी से उसे ब्लॉक कर सकते हैं। Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) के द्वारा सोशल मीडिया पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया है।
बताते चलें कि Etisalat, du नामक सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से गाईड जारी किया गया है। कहा गया है कि आसानी से मैसेज को ब्लॉक किया जा सकेगा। कई बार लोग प्रमोशनल मैसेज के कारण काफी परेशान हो जाती हैं।
आसानी से मैसेज कर प्रमोशनल मैसेज को ब्लॉक कर गया है
मैसेज को ब्लॉक करने के लिए 7726 पर ‘B<space>category’ मैसेज कर सकते हैं। इसके साथ 7726 पर ‘U<space> category’ भी मैसेज कर सकते हैं। मैसेज ब्लॉक करने के लिए ‘B<space>AD-xxxx’ पर क्लिक कर सकते हैं। जहां xxx का मतलब सेंडर का नाम है। टेक्स्ट की शुरुवात में यह नाम प्राप्त कर सकते हैं।
TDRA की मदद से आप इन नंबर को ट्रैक भी कर सकते हैं। ब्लॉक नंबर की लिस्ट के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए 7726 पर ‘Get’ मैसेज कर सकते हैं।