एक नजर पूरी खबर

  • भारतीय प्रवासी ने जीते 1 मिलयन डॉलर रूपये
  • दुबई Duty Free raffle में दर्ज की जीत
  • परिवार में छाई खुशी की लहर

 

दुबई में रहने वाला एक भारतीय प्रवासी ने 1 मिलियन रूपये जीते। इस दौरान विजेताओं की लंबी सूची में इस भारतीय का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल आज दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉनकोर्स बी में नवीनतम दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर और सबसे बेहतरीन सरप्राइज ड्रॉ हुआ था। इसी के तहत भारतीय ने यह लक्की ड्रा जीत दर्ज की।

indian-expat-wins-1-million-in-dubai

बता दे दुबई में रहने वाले एक 34 वर्षीय भारतीय नागरिक लक्ष्मी वेंकट टाटा राव ग्रैंडि आज एक करोड़पति बन गए। दरअसल जैसे ही आज इस 338सीरीज ड्रा  में उसका टिकट नंबर 4829 निकाला उनका नाम करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो गया। मालूम हो कि श्री ग्रांधी ने 29 अगस्त को अपना यह लक्की ड्रा टिकट ऑनलाइन खरीदा था।

 

दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन में एक साल से अधिक समय तक दुबई का रहने वाला और एक नियमित ऑनलाइन टिकट खरीदार, ग्रैंडही दुबई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते है। उन्होंने जैसे ही दुबई ड्यूटी फ्री के आधिकारिक फेसबुक पेज पर हो रहे लाइव ड्रॉ में अपना नाम सुना वह खुशी से उछल पड़े। वह 1 मिलयम डॉलर की यह जीत की रकम मिलने से काफी खुश है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.