भारतीय प्रवासी ने जीता $1 million

बुधवार को Dubai International Airport पर Dubai Duty Free Millennium Millionaire promotion में भारतीय प्रवासी ने $1 million जीत लिया है। मुंबई के मूल निवासी Vinay Shreekar Chodankar ने Millennium Millionaire Series 429 में ticket number 3588 के साथ $1 million जीत लिया है।

30 जून को वह दुबई से सऊदी के Tabuk जा रहे थे तभी उन्होंने टिकट खरीदा था। अभी फिलहाल उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है।

 

इनके अलावा भी कई लोगों ने जीता ईनाम

Vinay के अलावा भी कई और लोगों ने इसमें ईनाम जीता है। Millennium Millionaire Series 428 के विजेता Mani Balaraj को Dubai Duty Free अधिकारियों के द्वारा ceremonial cheque दिया गया है। Balaraj पिछले 12 सालों से आबू धाबी में रह रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने टिकट खरीदा था। उन्होंने इसके लिए धन्यवाद दिया है।

वहीं दुबई में रहने वाले 47 वर्षीय Aiham Alkeilan ने BMW X5 M Competition जीत लिया है।

उन्होंने ticket number1384 खरीदा था। 25 जून को उन्होंने यह टिकट खरीदा था जब वह Mahe Island, Seychelles में वेकेशन के लिए जा रहे थे। वह जीतकर बेहद ही खुश हैं।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.