संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाली Georgina George ने वर्ष 2025 की शुरुआत बेहद खुशखबरी के साथ की हैं। उन्होंने यूएई में आयोजित होने वाला प्रतियोगिता ईनाम अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बिग टिकट के पिछले साल का final Millionaire e-Draw में Dh 1 million जीत लिया है। साल की शुरुवात में ही भारतीय प्रवासी ने यह जीत हासिल कर ली है।
केरल की रहने वाली है महिला प्रवासी
इस बात की जानकारी दी गई है कि महिला 46 वर्ष की हैं। वह मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। पिछले 5 सालों से वह Big Ticket में भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि जब सबसे पहले इसकी जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और है इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने जीत लिया है।
सबसे पहले उन्हें किसी तरह का इस काम लगा था। लेकिन जब बाद में यकीन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा है कि वह पैसों को इन्वेस्ट करेंगी। इस तरह से साल की शानदार शुरुवात वाकई में रोमांचक है।