पूरी खबर एक नज़र,
- छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकली थी फ्लाइट
- एक इंजन हवा में ही बंद हो गया था
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकली थी फ्लाइट
सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए तैयार A320neo विमान में बैठे यात्रियों ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ यह भयानक हादसा हो जाएगा। हालांकि पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया।
एक इंजन हवा में ही बंद हो गया था
बताते चलें कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन की हाई एग्जॉस्ट तापमान की चेतावनी मिली। जिसके बाद पायलट ने सुबह दस बजकर 10 मिनट पर यानी कि 27 मिनट बाद प्लेन को वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतार दिया।
किसी तकनीकी खराबी के कारण एक इंजन हवा में ही बंद हो गया था। अधिकारी ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन के द्वारा तमाम तरह के कदम उठाए जाते हैं। फिलहाल विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय के द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है।