वीजा पासपोर्ट आदि की जांच पड़ताल कर लेना जरूरी
विदेश यात्रा के पहले अपने वीजा पासपोर्ट आदि की जांच पड़ताल कर लेना जरूरी है क्योंकि ऐसा ना हो कि निकलते समय आप देखें और पासपोर्ट डैमेज हो जिसके कारण आपको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़े। इसके अलावा कभी-कभी तमाम सावधानी के बावजूद भी पासपोर्ट डैमेज हो जाता है या खो जाता है।
पत्नी से छुपाने के लिए ट्रैवल हिस्ट्री वाला पन्ना फाड़ दिया, लगा जुर्माना
जैसे कि भोपाल में एक व्यक्ति की पासपोर्ट पर उनकी बेटी ने लाइन और ड्राइंग बना दिया था जिसके बाद उन्हें 1500 रुपए जुर्माना देना पड़ा। इसके अलावा मालदीव अपनी प्रेमिका से मिलकर जब एक भारतीय वापस लौटा तो उसने ट्रैवल हिस्ट्री वाला पन्ना फाड़ दिया ताकि उसकी पत्नी को इस बारे में कुछ पता न चले।
लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने पासपोर्ट को क्षति पहुंचाई थी। इसीलिए अगर आप विदेश में काम करने जाते हैं तो अपने पासपोर्ट का खास ख्याल रखें।
पासपोर्ट पर केवल वीजा या पासपोर्ट ऑफिस को ही लिखने का अधिकार होता है, इसके अलावा अगर कोई और कुछ भी लिखता है तो पासपोर्ट को डैमेज माना जाता है।
अगर आपका पासपोर्ट डैमेज हो गया है और आपको तुरंत जरूरी विदेश यात्रा करनी है तो क्या होगा?
आप तत्काल स्कीम के तहत पासपोर्ट री-इश्यू करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। लेकिन पासपोर्ट पर पासपोर्ट नंबर और आपका नाम पढ़ने योग्य होना चाहिए और आपकी फोटो फटी नहीं होनी चाहिए।
वहीं अगर अगर पासपोर्ट पर आपका नाम, पासपोर्ट नंबर या फोटो इस तरह डैमेज हो गया है कि कुछ पता नहीं चल रहा है तो आप तहत पासपोर्ट री-इश्यू सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
पासपोर्ट को री-इश्यू करवाने में कितना खर्च लगेगा और कितने दिन में काम हो जायेगा?
डैमेज पासपोर्ट को री-इश्यू करवाने में 3 दिन से एक हफ्ता तक का समय लग सकता है क्योंकि सबसे पहले पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल ऑफिस से आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा। फिर डिटेल चेकिंग आदि में समय लग जाता है। पासपोर्ट को री-इश्यू करवाने में 3000 का खर्च आएगा।
अगर पासपोर्ट खो जाए तो क्या करें? पासपोर्ट खोने पर जल्द से जल्द इस तरह मुश्किल से पीछा छुड़ाएं। दूतावास कर देगा सारा व्यवस्था, प्रवासी को नहीं होगी परेशानी।
अगर विदेश में खो जाए Passport तो कैसे लौटें भारत, मदद के लिए यहां करें संपर्क https://t.co/VSBCcU0F8D
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 18, 2022
Passport renewal के लिए इन नियमों का करें पालन, यहां है सारा समाधान। समय पर रिन्यूअल है जरूरी।
भारतीय PASSPORT RENEWAL की यह होगी प्रक्रिया, ऑनलाइन घर से ही करें आवेदन https://t.co/qECAgUDN5O
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) July 7, 2022
INDIAN PASSPORT है तो बिना VISA के ही इन देशों में मिलेगी ENTRY, यहां देखिए लिस्ट।
Indian Passport पर 58 देशों के VISA लेने की ज़रूरत नही, देखे 2021 का लिस्ट https://t.co/HErBj022Xw via @gulfhindinews
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 15, 2021