अधिकारी बनकर महिला के साथ धोखाधड़ी
33 वर्षीय एशियाई युवक पर वेस्टर्न कंट्री का अधिकारी बनकर महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने महिला से शादी का वादा किया और कहा कि वह उसे United States ले जायेगा।
नकली फोटो भेजता रहा
आरोपी ने यूरोपियन महिला से डेटिंग एप्प के द्वारा संपर्क किया था। उसने उस व्यक्ति की फोटो भी भेजी जो बनने का वह नाटक कर रहा था। आरोपी ने कहा कि अभी फिलहाल वह UAE में रह रहा है लेकिन शादी होने के बाद वह उसे US लेकर जाएगा।
WhatsApp और Skype पर भी बात करने लगा
वह महिला से WhatsApp और Skype पर भी बात करने लगा। लेकिन वह कभी वीडियो कॉल नहीं करता था। महिला ने जब इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि मिलिट्री बेस में इसकी अनुमति नहीं है।
पैसा लेकर बात करना बंद कर दिया
धीरे धीरे आरोपी ने महिला से अपने उज्जवल भविष्य के नाम पर Dh620,000 और Dh100,000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया और फिर उससे बात करना बंद कर दिया।
महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पाया कि वह 33 वर्षीय एशियाई युवक है।