खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर ठगी
खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की जाती है। खासकर महिलाओं को अच्छी नौकरी और सैलरी का लालच देकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसा दिया जाता है। हालांकि कई सरकारी और गैर सरकारी एनजीओ इस मामले में सक्रिय तौर पर भाग लेकर ऐसी महिलाओं को बचाने का काम करते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है।
खुद राज्य सभा सदस्य और पर्यावरणविद् Baba Balbir Singh Seechewal ने बचाई महिला की जान
दिसंबर 2022 में ओमान में फंसी एक भारतीय महिला को बचाने की कोशिश खुद राज्य सभा सदस्य और पर्यावरणविद् Baba Balbir Singh Seechewal कर रहे थे।
सोमवार को आने वाली थी महिला
दरअसल, Seechewal ने पहले ही महिला के लौटने के लिए टिकट की व्यवस्था कर दिया था लेकिन भारतीय दूतावास के अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैया के कारण वह भारत लौट नहीं पाई थी।
सुरक्षित लौटीं भारत
हालांकि, महिला को भारत सुरक्षित लाया गया है। सोमवार को 10.25 pm में महिला के लिए Air India flight का टिकट बुक कराया गया है जिससे वह मंगलवार 3.15 am को भारत पहुंचेंगी।