नौकरी का सपना देकर फंसा लिया जाल में और विजिट विजा पर भेज दिया विदेश
भारत के मासूम लोगों को अवैध तरीके से वीजा देकर काम देने के लालच में फंसाकर उनके साथ फ्रॉड किया जाता है। ऐसे कई मामलों का खुलासा पहले भी हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसके बारे में अधिक जागरूक नहीं हो सके हैं और उनके साथ ठगी हो ही जाती है। ऐसा ही एक मामला भारतीय महिला के साथ हुआ है, जिसे धोखे से ले जाकर फंसा दिया गया है।
अब बंधक बना लिया महिला को, भेज नहीं रहे हैं घर
मिली जानकारी के अनुसार ओमान में एक भारतीय महिला को बंधक बनाकर रखा गया है। महिला के परिजनों ने Forest Minister A K Saseendran के पास मेमोरेंडम सबमिट करके महिला को बचाने की मांग की है।
विजिट वीजा पर गई थी ओमान
महिला की मां के मुताबिक वह पिछले साल जनवरी में विजिट वीजा पर ओमान गई थी। कन्नूर के जाफर ने उससे शिक्षक के पद पर जॉब दिलाने का वादा किया था।
टीचर के बजाए घरेलू कामगार का काम कराने लगें
लेकिन वहां पहुंचते ही उससे घरेलू कामगार के तौर पर काम लिया जाने लगा। जब महिला ने घर वापस जाने की मांग की तो उससे ₹40000 मांगे गए। महिला के ₹40000 देने के बावजूद भी उसे घर नहीं भेजा गया।
8 महीने में मिला बस 5 हजार रुपया
महिला वहां एक पुलिस अधिकारी के यहां काम करती है। 8 महीने से काम करने के बावजूद भी उसे अभी तक मात्र 5000 रुपए ही मिले हैं।