NHAI Bond Investment: अगर आप भारतीय बैंक में पैसा रखते हैं तो साधारण तौर पर आपको सेविंग अकाउंट पर 3% से 4% का ब्याज दिया जाता है. वहीं अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो यह बैंक आपको अभी के समय में 6% के आसपास ब्याज देते हैं. अब आपके पैसे पर ब्याज और बढ़ जाएगा क्योंकि नितिन गडकरी ने अब पैसा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में रखने का विकल्प दे दिया है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बॉन्ड मार्केट में उपलब्ध होने जा रहा है. मार्केट में उपलब्धियां बांड आम आदमी खरीद सकता है और उसे इसके एवज में 8% से ऊपर का ब्याज दिया जाएगा.
कैसे खरीद सकते हैं बॉन्ड.
बांड जल्द ही आप स्टॉक एक्सचेंज के साथ-साथ बैंक और अन्य वित्तीय प्लेटफार्म के जरिए खरीद सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ कैंसिल चेक से अपना बॉन्ड इन्वेस्टमेंट अकाउंट वित्तीय प्लेटफार्म पर खोल सकता है उसके उपरांत तय किए गए बांड में अपना पैसा डाल कर इन्वेस्ट कर सकता है.
InvIT Bonds will offer an effective return of 8.05% per annum. pic.twitter.com/DxDpUSZYqc
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 17, 2022
क्या है सिक्योरिटी.
बांड को काफी स्टेबल इन्वेस्टमेंट माना जाता है क्योंकि इसके टूटने की संभावना ना के बराबर होती है. वह बॉन्ड जो सरकार के द्वारा जारी किए जाते हैं वह मार्केट में सबसे उच्च कोटि के इन्वेस्टमेंट समझे जाते हैं उसमें आपको सही रिटर्न के साथ-साथ सरकार की गारंटी भी मिलती है. किसी खराब परिस्थिति आने पर सबसे पहले पैसा बांड धारण करने वाले लोगों को लौट आया जाता है.
कैसे खोले Account.
जब भी अब वांट खरीदते हैं तो साथ ही साथ आपको बांड में यह भी बताया जाता है कि आप ब्याज हर महीने, 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने या बांड के अवधि पूरा होने पर आप ले सकते हैं. अब बॉन्ड खरीदने के लिए GoldePi, rbiretaildirect जैसे प्लेटफार्म की सहायता ले सकते हैं.