UAE में आयोजित Big Ticket में इस बार भारतीय युवक ने भी जीत हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रॉ में फिलीपींस की 52 वर्षीय महिला ने भी कैश प्राइज जीत लिया है। महिला ने कुल Dh150,000 का कैश प्राइज जीत लिया है।
वर्ष 1997 से रह रही हैं यूएई में
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वह Ras Al Khaimah में वर्ष 1997 से रह रही हैं। बिग टिकट में अपने 17 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीदती हैं और जीतने की उम्मीद रखती थी। उन्होंने बताया कि उनके पति इस ड्रॉ में अक्सर भाग लेते थे। पति की मृत्यु के बाद वह भी इसमें भाग लेने लगीं।
जब उन्हें इस जीत का वॉयस मैसेज मिला तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में फिर उन्होंने आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया और पता चला कि उन्हें वाकई में इस ईनाम को जीत लिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस जीत से काफी खुश हैं। इसके अलावा अबू धाबी में रहने वाले 27 वर्षीय Jishnu Thottingal Kunjankutty ने भी यह ईनाम जीत लिया है।