इंडिगो एयरलाइन के द्वारा फ्लाइट संचालन को लेकर नई अपडेट जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) में उड़ानों में बदलाव किया गया है। यह लाइन के द्वारा कहा गया है कि टर्मिनल 2 से आने जाने वाले सभी विमानों का संचालन अब टर्मिनल 1 से किया जाएगा।
15 अप्रैल से लागू हो जाएगा यह नियम
इंडिगो एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कहा गया है कि 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 से आने जाने वाले सभी विमानों का संचालन अब टर्मिनल 1 से किया जाएगा। दरअसल टर्मिनल 2 पर रखरखाव का काम होना है जिसके कारण एयरलाइन के द्वारा या फैसला लिया गया है। टर्मिनल 2 का नवीनीकरण किया जा रहा है।
एयरलाइन ने कहा है कि इसकी जानकारी सभी यात्रियों को रजिस्टर्ड ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए दी जा रही है। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों का सफर इसे आसान और सुविधाजनक होगा और उन्हें परेशान नहीं होना होगा। एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
https://x.com/IndiGo6E/status/1911360564464681135?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1911360564464681135%7Ctwgr%5Eb861885f30f4b48ec02f352456858248d6333d4a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-17001208222994027179.ampproject.net%2F2503242227000%2Fframe.html