रोजी रोटी कमाने सिवान से गए थे सऊदी
भारत से खाड़ी देशों के लोग अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए जाते हैं। वहां पर कई बार उनके साथ अप्रिय घटनाओं की सूचना आती है। एक बार फिर से इस तरह की दुखद घटना सामने आई है। सिवान के जिरादेई गांव से चांदपाली शिवपुर गांव से कुछ ही समय पहले 30 वर्षीय जयराम गोंड 2 मार्च को कमाने के लिए सऊदी गए थे।
मौत की खबर से मचा कोहराम
अब अचानक से की मौत की खबर सुनकर गांव वालों में कोहराम मच गया है। लोगों का कहना है कि वह कुछ समय पहले ही कमाने के लिए गए थे। पीड़ित को 3 अप्रैल को काम के दौरान सऊदी में ही हार्ट अटैक आ गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
मृतक जयराम गोंड के दो पुत्र हैं जिनकी उम्र 6 वर्ष और 4 वर्ष है। इतने छोटे बच्चों के लालन पालन को लेकर सभी चिंतित हो रहे हैं। जयराम गोंड का शव 26 अप्रैल को घर पहुंचा और उनका अंतिम संस्कार किया गया।