फ्लाइट से अक्सर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इंडिगो की तरफ से डिस्काउंट सेल की घोषणा की गई है। Gateway Sale में यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
‘Getaway Sale’ में कैसे मिलेगा लाभ
इस बात की जानकारी दी गई है कि इंडिगो के द्वारा लागू किया गया सिल 9 जनवरी से लेकर 13 जनवरी 2025 तक ही उपलब्ध है। यात्रियों को इस दौरान ही टिकट की बुकिंग करनी होगी। यह कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति आज टिकट की बुकिंग करता है तो 15 दिन के बाद यात्रा कर सकेगा। कुछ स्पेशल फ्लाइट पर ही यह छूट दी जा रही है।
घरेलू विमानों पर यात्रियों को Rs 1199 में और अंतरराष्ट्रीय विमान का टिकट Rs 4499 में मिल जायेगा। इसके अलावा इंडिगो के द्वारा दूसरी सेवाओं पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कहा गया है कि इस डिस्काउंट के तहत 15, 20 और 30 किलो के एक्स्ट्रा लगेज पर भी 15% की छूट दी जाएगी।