महिलाओं के लिए शुरू किया गया यह प्रोग्राम

राजस्थान के मुख्य मंत्री Ashok Gehlot ने महिलाओं के उत्थान के लिए “Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023.” नामक नए प्रोग्राम की शुरुवात की है। इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को इंटरनेट सेवा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ नया स्मार्टफोन देने का काम किया जाएगा। यह Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 जिसके तहत महिलाओं को सशक्त बनाने का काम होगा।

कब से शुरू हो रही है यह योजना?

बताते चलें कि यह योजना आज यानी कि August 10, 2023 से शुरू हो चुकी है और चरणों के आधार पर महिलाओं को मोबाइल फोन का वितरण किया जायेगा। सरकार के अनुसार प्रथम चरण में विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो आसानी से अपने वैध कागजातों के साथ आवेदन कर सकती हैं।

क्या होगी योग्यता?

इस बात की जानकारी दी गई है कि कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक और यूनिवर्सिटी की छात्राएं इसका लाभ उठा सकती हैं। विधवा या अकेली महिला, Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee के तहत 100 वर्किंग दिन पूरा करने वाली महिला और Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme के तहत 50 वर्किंग दिन पूरा करने वाली महिलाओं को यह सेवा दी जाएगी।

आवदेन के लिए महिला का राजस्थान का निवासी होना जरूरी है। महिला Chiranjeevi family से जुड़ी होनी चाहिए। कोई भी घर का व्यक्ति सरकारी जॉब में नहीं होना चाहिए। फैमिली की इनकम 2.5 lakhs से कम होनी चाहिए।

किन कागजातों की होगी जरूरत?

आवेदन की इच्छुक महिला के पास Jan Aadhar card,
Aadhar card, Ration Card और Income Certificate होना चाहिए।

क्या होगी आवेदन की प्रक्रिया?

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.