रेस्टोरेंट में स्वच्छता की जिम्मेदारी किसकी?
कोई भी इंसान रेस्टोरेंट में इस विश्वास के साथ खाना ऑर्डर करता है या खाता है कि वहां स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा गया। लेकिन वाकई में वहां क्या स्थिति होगी इसकी कल्पना वह भोजन कर रहा व्यक्ति बिल्कुल भी नहीं करना चाहता जब तक की भयावह तस्वीरें सामने न आ जाएं। हैदराबाद के Captain Cook Restaurant में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है।
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
मामला पिछले साल सितंबर का है जब पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसने इस रेस्टोरेंट से चिकन बिरयानी ऑर्डर किया था। लेकिन जब खाने बैठा तो उसमें से कीड़ा निकल आया। इसके बाद उसका मन खिन्न हो गया और कई दिनों तक अपनी भूख खो बैठा। जब उसने इस बात की शिकायत मैनेजर से की तो उसने उसके पैसे लौटा दिए।
पैसे लौटकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते रेस्टोरेंट
शिकायत सुनने के बाद रेस्टोरेंट पर Rs 20,000 का जुर्माना लगाया गया है। कमीशन का यह कहना है कि इस तरह की गलती पर ग्राहकों को पैसा लौटा कर रेस्टोरेंट अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं।