सही समय पर करें पेमेंट
श्रम मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई नियोक्ता समय पर कामगार को पेमेंट नहीं करता है तो उसे दंड दिया जा सकता है। कंपनियों और नियोक्ताओं को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह कामगारों को सही समय पर पेमेंट करें।
7 कंपनियों पर कशा शिकंजा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार श्रम मंत्रालय ने 7 कंपनियों को लोक अभियोजन रेफर किया है। शिकायत में यह बात कही गई है कि चुनिंदा डेट पर कर्मचारियों को पेमेंट नहीं दिया गया था।
बताते चलें कि Ministry of Labour के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि General Directorate of Labour Welfare, Inspection Department ने अपनी जांच में 7 कंपनियों को दोषी पाया है। इन कंपनियों पर लेबर लॉ के Article (51) के उल्लंघन का आरोप लगा है। इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को निर्धारित तिथि पर पेमेंट नहीं किया था।