क़तर जाने से पहले जान लें यह बातें
प्रवासियों को क़तर जाने से पहले वहां की कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए ताकि वहां उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखकर आप आसानी से क़तर यात्रा पर जा सकते हैं और हर तरह की मुसीबत से बच सकते हैं।
सुरक्षित देशों में मिला पहला स्थान
- सुरक्षा के मामले में Numbeo Crime Index 2020 के मुताबिक कतर को पहला स्थान मिला है।
- कतर में करेंसी के तौर पर केवल Qatari riyal इस्तेमाल किया जाता है जो आसानी से मॉल, होटल या रोड किनारे में स्थित ATM से निकाला जा सकता है। आप QAR 50,000 से अधिक विदेशी करेंसी या कतरी रियाल लेकर जा रहे हैं तो इसकी सूचना अधिकारियों को जरूर दें। इस रकम से अधिक कैश या किसी तरह का कीमती पदार्थ ले जाना मना है।
- वहां पर जाने के बाद किसी तरह की परेशानी पर अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के 3जी कैमरा से 992 पर कॉल करें। अपने नाम, पता और दूसरी जानकारी के साथ इमरजेंसी में इसी नंबर पर मैसेज भी किया जा सकता है। या फिर 992@moi.gov.qa पर e-mail करें।
- Police, Fire, Ambulance: 999
- Traffic & Patrol Police Department :4890666
- इसके अलावा अधिक परेशानी होने पर दूतावास में तुरंत संपर्क करें।
- लोकल लोगों को अधिक रिवीलिंग ड्रेसेस अच्छे नहीं लगते। संस्कृति के सम्मान के लिए ऐसे कपड़े पहने जो रिवीलिंग न हो और बाजू ढकें रहें।
- आप चाहे जहां कभी भी हो अपने दोस्तों से मिलते ही उन्हें गले लगाना नहीं भूलते लेकिन कतर में इस तरह की हरकत करना या ज्यादा लाड़ प्यार दिखाना आस पास के लोगों को असहज कर सकता है इसीलिए ऐसा न करें। ऐसा करना वहां अभद्रता माना जाता है और इसे गलत दृष्टि से देखा जाता है। वहीं क़तर की महिलाएं कभी भी पुरुषों से हैंडसेक नहीं करती हैं।
- रमजान के दौरान पब्लिक प्लेस पर खाने, पीने, स्मोकिंग पर पाबंदी रहती है। लोगों को उन स्थानों पर खाने पीने की सुविधा दी जाती है जो पब्लिक की नज़र से दूर हो। ऐसा इसीलिए होता है ताकि जो लोग फास्ट में हैं उन्हें सम्मान दिया जा सके।
- शुक्रवार सुबह दस से 12 बजे तक करीब सभी कमर्शियल एक्टिविटी बंद रहती है।
- सभी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग पर पाबंदी है और पकड़े जाने पर QAR 1000-3000 का जुर्माना लगाया जाता है।