Shares to buy today 21 June. भारतीय बाजार में मंगलवार को काफी उठापटक देखने को मिला और एकाएक से धराशाई हुए शेयर बाजार ने बंद होने के समय आते-आते निवेशकों को उनके चेहरे पर उनकी खुशी लौटा दिया 18665 पर चाचू के निफ्टी 18816 पर जाकर बंद हुआ.
वैश्विक रुझानों को देखते हुए विशेषज्ञ मान रहे हैं कि निफ्टी इस सप्ताह 19000 का आंकड़ा भी छू सकता है. इतना ही नहीं काफी कम समय में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सेंसेक्स अपना अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू सकता है.
शेयर बाजार में अगर आप आज प्रवेश कर रहे हैं तो विशेषज्ञों ने मूल रूप से कई ऐसे शेयर के सुझाव दिए हैं जिन्हें खरीदने से आज आप फायदे में रह सकते हैं.
गणेश डोंगरे ने इंट्राडे के तौर पर 2 शेयर को चुना है.
1.DLF: BUY DLF at ₹489 with a stop loss of ₹478 at a target price of ₹505.
2.HDFC Bank: Buy HDFC Bank at ₹1,608 with a stop loss at ₹1,580 at a target price of ₹1,630.
अनुज गुप्ता ने भी 2 शेयर सुविधाएं हैं जिन्हें आप आज के खरीदारी का हिस्सा बना सकते हैं.
3. Lemon Tree Hotels: Buy Lemontree at stop loss of ₹86 and a target price of ₹104
4. Ugro Capital: Buy Ugro Capital with a stop loss of ₹209 and a target price of ₹255
सुमित बगड़िया ने भी आज दो ऐसे शेयर सुलझाएं हैं जिन्हें आप इंट्राडे के तौर पर खरीदारी कर सकते हैं.
5. Bajaj Auto: Buy Bajaj Auto in cash @ ₹4,662 with a stop loss of ₹4,570 at a target price of ₹4,850
6. Larsen & Toubro: Buy L&T in cash @ ₹2,382 with a stop loss of ₹2,348 at a target price of ₹2,442.
यह सारे शेयर और उनके टारगेट मूल्य विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए राय पर ही हैं और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से विचार विमर्श करने के उपरांत ही इसमें निवेश करें. बाजार जोखिमों के अधीन है.