iPhone यूजर्स को कई बार Call Recording की जरूरत महसूस होने लगती है। ज्यादातर देखा जाता है कि iPhone Users चाहकर भी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाते हैं। अगर आप एक iPhone यूजर है और आपको भी ऐसा ही लगता है तो कि आपको Call Recording की जरूरत है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
Rev Call Recorder App को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको और भी कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। कंपनी का दावा है कि यह एक Free Call Recording App है। ये Unlimited Call Recording App है, जिसकी मदद से आप कितनी भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हो, इसमे किसी प्रकार की कोई लिमिट तय नही की गई है। बस आपको इनके दिए गए स्टेपस फॉलो करने होता है और आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग हो जाती है।
Temi- Recorder & Transcriber को भी iPhone Users आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको कॉल रिकॉर्डिंग के बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं। इसकी मदद से आप Unlimited Audio Recording कर सकते हैं। साथ ही इस पर आप Recording Review और Share कर सकते हैं।
Phone Calls Record
ये App काफी ट्रेंड में रहती है। इसमें आपको कई एडवांस फीचर भी दिए जाते हैं। इस App में आप आसानी से Phone Calls Record कर सकते हैं। साथ ही इस रिकार्डिंग को फोन में सेव भी किया जा सकता है। Voice Notes की सहायता से आप किसी भी कॉल को Transcribe कर सकते हैं। इसमें आप आसानी से Recording Save और मैनेज कर रख सकते हैं। वैसे ये फीचर हर यूजर्स के लिए नहीं है। हालांकि कई ऐप्स मुफ्त में ये फीचर्स नहीं दे रही है। जबकि कुछ ऐप्स अपने फ्री के फीचर्स की वजह से ही ट्रेंड में रहते है।