जल्द ही लॉन्च किया जायेगा OnePlus 12
OnePlus 12 को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं OnePlus 12 के अलावा मार्केट में एक नया स्मार्टफोन भी लॉन्च होने जा रहा है जिसका नाम OnePlus Ace 3 है। इन दोनों स्मार्टफोन के लांचिंग की डिटेल सामने आ गई है साथ में इनकी स्पेसिफिकेशन को भी लेकर कई तरह की संभावना जताई जा रही है।
OnePlus 12
मिली जानकारी के अनुसार OnePlus 12 को जल्द ही 4 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस दिन कंपनी के द्वारा इंडस्ट्री में एक दशक पूरा होने का जश्न मनाया जाएगा। इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.82 इंच LTPO AMOLED पैनल हो सकता है। डिस्प्ले चिप और पंच-होल कटआउट भी हो सकता है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी से लैस हो सकता है। 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी, 50MP अल्ट्रावाइड Sony IMX581 सेंसर और 64MP 3x टेलीफोटो जूम लेंस भी मिल सकता है।
OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3 की बात करें तो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है। 50MP Sony IMX890 सेंसर, 32MP Sony IMX709 टेलिफोटो जूम सेंसर और 16MP सेल्फी शूटर हो सकता है। 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी हो सकती है।