5 हज़ार से अधिक रेसीडेंसी परमिट के आवेदकों का आवेदन किया गया रद्द
कई ऐसे प्रवासी कामगार है जो कुवैत से 6 से अधिक महीने के लिए बाहर रह गए हैं और रेजिडेंसी परमिट के लिए आवेदन कर रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय की तरफ से मिली खबर के अनुसार ऐसे करीब 5000 प्रवासियों के रेसिडेंसी परमिट के रिन्यूअल के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है।
आवेदकों के द्वारा रेसिडेंसी परमिट के लिए आवेदन के समय यह कहा गया कि वह विभिन्न कारणों से 6 महीने से अधिक कुवैत से बाहर रह गए। कई प्रवासियों ने बीमारी, फैमिली सिचुएशन और वित्तीय परेशानी का हवाला दिया था।
सभी आवेदन को आंतरिक मंत्रालय ने किया रद्द
हालांकि प्रवासियों ने कई कारणों को इसका जिम्मेदार ठहराया है कि वह कुवैत से 6 महीने से अधिक बाहर रहने को मजबूर हो गए लेकिन आंतरिक मंत्रालय ने सभी दलीलों को खारिज कर दिया है और रेसीडेंसी परमिट के रिन्यूअल का आवेदन रिजेक्ट कर दिया है।
पहले ही दी गई थी सूचना
बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में ही इस बात की जानकारी दी थी कि अगर कोई प्रवासी कामगार कुवैत से 6 महीने के लिए बाहर रहता है तो इसका रेसीडेंसी परमिट इलेक्ट्रोनिकली कैंसल कर दिया जाएगा।