iQOO 13 पर आज से सील शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर का लाभ उठाकर कम कीमत में ही नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Qualcomm’s new Snapdragon 8 Elite chipset से लैस है और ग्राहकों को पसंद भी आ रहा है।
क्या हैं iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 144Hz refresh rate वाला 6.82-inch 2K (1,440×3,186 pixels) LTPO AMOLED screen दिया गया है। यह octa-core Snapdragon 8 Elite chip पर काम करता है और 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस है। यह 50-megapixel primary camera से लैस है। सेल्फी के लिए 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कितना मिल रहा है इसपर ऑफर?
इस स्मार्ट फोन पर ऑफर की बात करें तो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs. 54,999 है। 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट की कीमत Rs. 59,999 है। यह Nardo Grey colour ऑप्शन में उपलब्ध है। अमेजॉन के द्वारा इस स्मार्टफोन पर सेल शुरू किया जा रहा है जिसमें अगर कोई ग्राहक एचडीएफसी बैंक के आइसीआइसीआइ डेबिट है क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो उसे ₹3000 की छूट दी जाएगी। Vivo और iQOO phones एक्सचेंज ऑफर पर ₹5000 तक की छूट मिलेगी।