सऊदी अरब के शाह सलमान ने शुक्रवार को एक अहम और संवेदनशील फैसला लेते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि सऊदी में फंसे ईरानी हज यात्रियों को तब तक हर आवश्यक सहायता और सुविधा दी जाए. जब तक उनके लिए सुरक्षित वापसी संभव न हो जाए. गौरतलब है कि यह आदेश उस समय आया जब इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर हवाई हमले किए, जिनका लक्ष्य कथित रूप से परमाणु स्थलों, वैज्ञानिकों और सैन्य प्रमुखों पर था. इन हमलों के बाद ईरान ने अपनी हवाई सीमा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया, जिससे हजारों ईरानी तीर्थयात्री सऊदी में ही फंसे रह गए.
ईरानी हज यात्रियों को हरसंभव सहायता देने के आदेश
सऊदी अरब के शाह सलमान ने शुक्रवार को उन ईरानी हज यात्रियों को हरसंभव सहायता देने के आदेश दिए हैं, जो इजराइली हवाई हमलों के बाद ईरान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण सऊदी में फंसे हुए हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) के अनुसार, यह मानवीय सहायता योजना क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा शाह सलमान को प्रस्तुत की गई थी. इसके बाद हज और उमरा मंत्रालय को निर्देशित किया गया है कि वे सभी फंसे हुए तीर्थयात्रियों को आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और उनकी सुरक्षित वापसी तक आवश्यक हर सेवा उपलब्ध करायें.
हज और उमरा मंत्रालय को सौंपी गई जिम्मेदारी
सोमवार को हज यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. इस साल 1.6 मिलियन से अधिक हज यात्रियों ने भाग लिया. इस धार्मिक शांति के समापन के तुरंत बाद क्षेत्र में तनाव गहराने लगा, जब इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. हजारों ईरानी तीर्थयात्री, जो हज के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे, उड़ान प्रतिबंधों और हवाई क्षेत्र के बंद होने के चलते सऊदी में फंसे हुए हैं. इसी को देखते हुए सऊदी शाह सलमान ने फौरन निर्देश जारी किए कि इन तीर्थयात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए. हज और उमरा मंत्रालय को यह जिम्मेदारी दी गई है कि फंसे तीर्थयात्रियों को तब तक सुरक्षित रखा जाए जब तक उनकी वापसी संभव नहीं हो जाती.




