आईआरसीटीसी के द्वारा की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण का मौका मिलता है। ऐसे में देश विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि एक किफायत कीमत में उन्हें घूमने का मौका मिल रहा है।
इस बार आईआरसीटीसी की तरफ से TIRUPATI BALAJI DARSHANAM EX VISHAKHAPATNAM (SCBA40A) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इसकी मदद से यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर घुमाया जाएगा। इस पैकेज की शुरुवात जल्द ही होने वाली है इसलिए जल्द ही ऑनलाईन वेबसाइट से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चले कि यह टूर पैकेज तीन दिन और दो रातों का होगा। इसमें 17730 तक की किफायती कीमत में यात्रा कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 21 जून 2024 से की जाएगी। बुकिंग के लिए www.irctctourism.com की मदद ले सकते हैं।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1801541358563237890?t=L3fSduFSY5QZsPoRnNzxKg&s=08
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
KANIPAKAM, SRIKALAHASTI, SRINIVASA MANGAPURAM, TIRUCHANUR, TIRUMALA, TIRUPATI