रेलवे की टिकट बुकिंग के लिए आपको ऑनलाइन IRCTC प्लेटफार्म का सहारा लेना होता है. अब आईआरसीटीसी के जगह ADANI ग्रुप के भी ऐप के जरिए बुकिंग कर सकेंगे. गौतम अडानी अब भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग क्षेत्र में भी उतर रहे हैं इस क्रम में जाने आपको क्या फायदा और नुकसान होगा.
अदानी ग्रुप करेगा रेलवे टिकट बुकिंग.
अदानी ग्रुप में ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिजनेस प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन को खरीदने जा रहा है. इस नए प्लेटफार्म के जरिए भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग क्षेत्र में अदानी ग्रुप अपने आप को स्थापित करेगा.
आम लोगों के लिए क्या कुछ बदलेगा.
पहले तो यह समझ लीजिए कि ट्रेन के टिकट की कीमत वही रहेंगे जो पहले थे. इस नए मोबाइल एप्लीकेशन के आने के वजह से रेलवे टिकट बुकिंग में किसी भी प्रकार की टिकट की कीमत के ऊपर कोई रियायत नहीं मिलेगी.
ट्रेन के वेटिंग रहने पर मिलेगा मात्र ₹1 में फ्लाइट का टिकट.
कंपनी के पॉलिसी के अनुसार कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को साथ में रखते हुए यह कंपनी अपने प्लेटफार्म के जरिए बुक किए गए टिकट पर किसी भी प्रकार से वेटिंग रह जाने के उपरांत मुफ्त में फ्लाइट टिकट मुहैया कराने का दावा करती है. इस प्रोग्राम का नाम TRIP ASSURED TRAINMAN रखा गया है.
टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा रिफंड.
TRAINMAN TICKET CANCEL POLICY के अनुसार अगर किसी भी स्थिति में आपको अपना टिकट कैंसिल करना पड़ रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको पूरा रिफंड मिलेगा जो कि IRCTC के द्वारा ट्रेन टिकट पर नहीं मुहैया कराया जा सकता है.
मुफ्त मिलेगा एग्जीक्यूटिव लाउंज एक्सेस.
प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग करने के साथ ही आपको नई दिल्ली, सियालदह, मदुरई, आगरा कैंट, अहमदाबाद, जयपुर में मुफ्त का एग्जीक्यूटिव लाउंज सुविधा मिलेगा.