Mini Fortuner; टोयोटा कंपनी की मिनी फॉर्च्यूनर कही जाने वाली गाड़ी टोयोटा हायराइडर 4 वेरिएंट और 3 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ऑफर की जाती है। इस गाड़ी की कीमत इंडियन कार मार्केट में 10.73 लाख से शुरू होती है। यह गाड़ी CNG के वर्जन में भी कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है और साथ में स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ ऑफर की जाती है।
Mini Fortuner स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन और माइल्ड हाइब्रिड का वोटिंग पीरियड
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि। इस गाड़ी का पूरे भारत में वोटिंग पीरियड 78 हफ्तों से ज्यादा का है। इस गाड़ी के स्ट्रांग-हाइब्रिड वेरियंट में यह वेटिंग पीरियड 78 हफ्तों तक का है और वही माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में और वेटिंग पीरियड 35 हफ्तों तक का है।
स गाड़ी की माइलेज 27 kmpl तक की है
टोयोटा कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का इंजन मिलेगा। 81 bhp से लेकर 101 bhp की पावर मिलेंगी। यह गाड़ी टू-व्हील-ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (4WD) ड्राइव के साथ ऑफर की जाती है। इस गाड़ी की माइलेज 27 kmpl तक की है।