बड़ी संख्या में लोग करते हैं आवागमन
त्योहारों में लोग बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। घर समेत किसी भी स्थान पर यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC Air से फ्लाइट बुक करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक खास ऑफर के साथ अपनी यात्रा और शानदार बना सकते हैं। IRCTC ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि IRCTC फ्लाइट्स टिकट बुकिंग पर 50 लाख रुपये का फ्री टैवल इंश्योरेंस आपको मिल जायेगा।
बताते चलें कि 50 लाख रुपये का फ्री टैवल इंश्योरेंस के साथ विशेष डिफेंस फेयर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मल्टीसिटी टिकट भी बुक कर सकते हैं।
कैसे करें बुकिंग?
IRCTC Air से फ्लाइट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी एयर नामक एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही https://www.air.irctc.co.in/ वेबसाइट से भी टिकट बुक कर सकते हैं। बेहद ही आसान तरीके से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
अगर फिर भी टिकट बुकिंग में कोई परेशानी आती है तो आईआरसीटीसी की हेल्पलाइन नंबर 1800-110-139 पर संपर्क कर सकते हैं। यह सेवा सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे मिलती है।
आइए जानते हैं कि IRCTC से टिकट बुक करने पर और क्या क्या फायदा मिल रहा है।
कम कीमत में अपनी फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं।
हर फ्लाइट्स टिकट बुकिंग पर 50 लाख रुपये का फ्री टैवल इंश्योरेंस पा सकते हैं।
विशेष डिफेंस फेयर का भी लाभ उठा सकते हैं।
SBI कार्डधारकों के लिए वैल्यूबैक की सुविधा है।
मल्टीसिटी टिकट भी बुक कर सकते हैं।
एलटीसी के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।
सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बुकिंग की सुविधा है।
…and keep booking #flight tickets on #IRCTCAir. Get #free #air #travel #insurance worth 50 lac on every #booking, avail special #Defence fares, #book multi-city #tickets at no extra cost & a lot more. Details on https://t.co/fLKvfBulvZ /download app. Happy #GandhiJayanti! pic.twitter.com/D1XRGRUL8L
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 2, 2022