देश विदेश घूमने की इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से लोगों को कई स्थान पर घुमाया जाता है। इस दौरान लोगों को धार्मिक स्थान पर भी घूमने का मौका मिलता है। हाल ही IRCTC ने सोशल मीडिया X पर बताया है कि दिल्ली से अयोध्या के लिए टूर पैकेज की सुविधा दी जा रही है।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
बताते चलें कि इस टूर पैकेज की मदद से यात्रियों को सरयू घाट, राम मंदिर, हनुमान गढ़ी और कनक भवन जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। यह टूर पैकेज एक रात और दो दिनों का है। इस दौरान यात्रियों के खाने पीने और रहने की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी। यात्रा की बात करें तो गाड़ी नंबर 22426 आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 1 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं वापसी की ट्रेन की बात करें तो ट्रेन नंबर- 22425 अयोध्या कैंट से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी और रात 11 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पर लौट आएगी। इस ट्रिप के लिए यात्री को ऑक्यूपेंसी के हिसाब से 9,510 रुपये से लेकर 16,020 रुपये का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1842124400780251252?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1842124400780251252%7Ctwgr%5E9261e48746c1d22de11dee44827a428a8aec49da%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3850771415575507885.ampproject.net%2F2409191841000%2Fframe.html