यात्रियों के लिए की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज के घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर ब्राह्मण का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमना चाहते हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं।
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा KEDAR-BADRI-KARTIK (MURUGAN) KOIL YATHIRAI (SZUBG05) नमक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को देश भ्रमण कराया जाएगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 13 दिनों और 12 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी। यात्री को Kedarnath, Badrinath Dhams के साथ Kartik Swami temple में भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रा की शुरुवात 20.06.2024 से होने वाली है। यात्रियों को Madurai, Rishikesh, Rudraprayag Guptkashi, Kedarnath, Joshimath और Badrinath में यात्रा कराई जाएगी। Standard क्लास के लिए यात्रियों को Rs. 58,946/- या Rs. 58,946/- का भुगतान करना होगा।