IRCTC के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन पैकेज के जरिए आसानी से यात्रा कर सकते हैं। इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा जापान टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
समुराई संस्कृति और बुलेट ट्रेन वाले देश में सफर
पारंपरिक चाय समारोह, समुराई संस्कृति और बुलेट ट्रेन वाले देश यानी कि जापान में इस बार यात्री आसानी से भ्रमण कर सकते हैं। अगर आप भी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
इस टूर पैकेज की बात करें तो यह 9 दिन और 8 रात का होगा। जो भी यात्री यात्रा करना चाहता है उसे इसके लिए ₹300000 का भुगतान करना होगा। इस दौरान यात्रियों को कई खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
इस दौरान यात्रियों को नरीता (टोक्यो), हाकोन, माउंट फूजी, क्योटो, हिरोशिमा, कोबे, ओसाका में भ्रमण कराया जाएगा।