साइबर अपराध का एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें एक साइबर अपराधी ने ठगने के लिए एक पुलिस वाले को ही कॉल कर दिया जिसके बाद उसकी खूब खबर ली गई। आरोपी ने Thrissur Cyber Cell को वीडियो कॉल कर दिया।
आरोपी अपने ही जाल में फंस गया
इस मामले में जानकारी मिली है यह आरोपी अपने ही जाल में फंस गया क्योंकि उसने साइबर सेल को ही वीडियो कॉल कर दिया था। आरोपी कई लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देता था लेकिन उसे यह पता नहीं था कि एक दिन अचानक वह पुलिस वाले को ही कॉल कर देगा। यह घटना केरल की है जिसमें साइबर अपराधी ने Thrissur के cyber-cell को कॉल कर दिया।
आरोपी ने नकली पुलिस यूनिफार्म पहन रखा था और फिर वीडियो कॉल किया वीडियो कॉल के दौरान उसने पूछा कि तुम कहां हो? जिसके जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका कैमरा अभी काम नहीं कर रहा है। बाद में पुलिस अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि उसका सभी डिटेल हमारे पास है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।