कम कीमत में घूम सकते हैं इन स्थानों पर

आईआरसीटीसी एक बार फिर से यात्रियों के लिए कम कीमत में टूर पैकेज की घोषणा की है जिसका लाभ उठाकर आप भी देश-विदेश की खूबसूरत स्थानों पर घूम सकते हैं। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है तो आपको इस टूर पैकेज का लाभ जरूर उठाना चाहिए। 

UTTAR BHARAT DEVBHOOMI YATRA (WZBG08) नामक इस टूर पैकेज की मदद से आप Haridwar, Rishikesh, Amritsar, Vaishnodevi, Mathura आदि स्थानों पर घूम सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कितने दिन का होगा टूर पैकेज?

बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। इसकी शुरुवात 28.10.2023 से होने वाली है। इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को ECONOMY (SL), COMFORT (3AC) और DELUXE (2AC) Category के आधार पर 15300, 27200 और 32900 का भुगतान करना पड़ सकता है। 

किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?

Haridwar: Hrishikesh, Har ki Pauri, Ganga Aarti

Amritsar: Golden Temple, Attari Wagah Border

Katra: Mata Vaishnodervi Darshan

Mathura: Krishna Janam-Bhumi, Vrundavan

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.