ज्वेलर्स के द्वारा दिए जाते हैं कई स्कीम
सोने के शौकीन लोगों के लिए ज्वेलर्स के द्वारा कई तरह के स्कीम भी दिए जाते हैं। आप अगर चाहे तो इन स्कीम की मदद लेकर सोने की खरीददारी कर सकते हैं। कई लोग इन gold saving schemes का लाभ उठाकर सोने की खरददारी करते हैं।
इस स्कीम की मदद से चुनिंदा समय के लिए ग्राहक को एक तय लिमिट की रकम जमा करनी होती है। समय पूरा होने के बाद इस रकम के कीमत का सोना खरीद सकते हैं। कई बार ग्राहकों को दुकानदार की तरफ से सोने के साथ-साथ बोनस भी मिलता है।
ग्राहकों को लगता है लुभावना
ग्राहकों को यह स्कीम लुभावना लगता है। आखिरी इंस्टॉलमेंट के बाद उन्हें सोने के साथ साथ बोनस का भी लाभ उठाने को मिलता है। अगर आप भी किसी ऐसे ही स्कीम में निवेश का विचार कर रहे हैं तो उसकी नकारात्मक पहलुओं पर भी विचार करना चाहिए।
नहीं बदल सकते हैं ज्वेलर
इस स्कीम की मदद से सोना खरीदने वाले लोगों के पास ज्वैलर बदलने का ऑप्शन नहीं रहता है। साथ में ग्राहक को अगर वह नहीं मिलता जो वह चाहता है तो उसके पास रिफंड का भी ऑप्शन नहीं रहता है। साथ ही ग्राहक को बोनस तभी दिया जाता है जब वह समय पर इंस्टॉलमेंट चुकाता है।
साथ ही जो पैसे आपने इस स्कीम में लगाए हैं उन पैसों से केवल ज्वेरली ही खरीद सकते हैं। इन पैसों से ग्राहक अपने का सिक्का या सोने का बिस्कुट नहीं खरीद सकता है।