भारत में किया गया है लॉन्च
Infinix GT 20 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek 8200 Ultimate chipset के साथ कई शानदार खूबियों से लैस है। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं या किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो आसानी से इसे खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्ट फोन की खासियत?
इस Infinix GT 20 Pro 5G Smart फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 1300 nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz refresh rate वाला 6.78-inch Full HD+ LTPS AMOLED display दिया गया है।
क्या है इस स्मार्ट फोन की कीमत?
इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो 8GB RAM/256GB storage variant की कीमत ₹24,999 और 12GB RAM/256GB storage variant की कीमत ₹26,999 दी गई है। ICICI Bank, HDFC Bank या SBI cards के जरिए पेमेंट पर ₹2,000 का इंस्टेंट छूट दी जा रही है।