बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर ते हैं। यही कारण है कि IDFC First Bank ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने कहा है कि बल्क फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। कहा गया है कि 2 करोड़ से अधिक और 25 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है।
बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 5.30 से लेकर 7.30 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। नई ब्याज दरें 13 जनवरी, 2023 से लागू है। 366 – 399 दिन की मैच्योरिटी पर 7.55% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 35 दिनों के जमा कार्यकाल पर 5.30% की ब्याज दर, 36 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.55% की ब्याज दर, 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.70% की ब्याज दर, 61 से 91 दिनों की जमा पर 6.30% की ब्याज दर, 92 से 180 दिनों की जमा अवधि पर 6.90% की ब्याज दर, 181 से 270 दिनों पर 7.00% और 271 से 365 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.30% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं बैंक 366 से 399 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.55% की ब्याज दर, 400 से 731 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.45% की ब्याज दर और 732 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमा पर 7.30% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।