अपडेट: इजराइली सेना के अनुसार, हमास ने शेष 13 बंधकों को भी रिहा कर दिया है। यानी उसके कब्जे में मौजूद सभी जीवित बंधक अब इजराइल को सौंप दिए गए हैं। स्रोत: Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng).
इस वक्त बड़ी खबर फिर से इजरायल और हमास को लेकर है. शांति समझौते के बाद इसराइल ने जहां एक और अपना सेना पीछे करना है चालू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ हमास ने पहली बार इजरायल के समर्थन के अनुसार उसकी मनोकामना पूरा किया है। तय किए गए मसौदे के अनुरूप हमास ने 7 बंधकों के पहले खेप को इसराइल को सौंप दिया है। आज शाम तक 13 और जीवित बंधकों को हमास इसराइल को सौंप देगा। सीज फायर को लेकर किए गए समझौता के अनुसार दोनों देश शांति स्थापित करने के लिए तय किए गए मानकों को अपना रहे हैं।
दूसरी ओर सऊदी अरब और फ्रांस ने फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर घोषित करने के लिए तैयारियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज कर दी हैं। उनका मानना है कि फिलीस्तीन अपना असल हक तब पा पाएगा जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता मिलेगी।
मौजूदा समय में फिलिस्तीन में आने वाले खाने-पीने के सामान और अन्य सहयोगों पर प्रतिबंध इजरायल की तरफ से हटाए जा रहे हैं। इस वक्त गाजा सिटी में भारी मात्रा में लोग भुखमरी के शिकार हैं और साथ ही साथ अति जरूरतमंद चीजें भी उनके पास ना के बराबर हैं।




