Jeep Meridian Overland Edition: जीप कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी मेरिडियन SUV का नया ओवरलैंड एडिशन इंट्रोड्यूस कर दिया है। यह एडिशन टॉप वेरिएंट लिमिटेड प्लस वेरिएंट पर बेस्ड होगा और इस एडिशन में न्यू इंटीरियर थीम ऑफर की गई है कंपनी की तरफ से।
Jeep Meridian Overland Edition: नया इंटीरियर थीम दिया गया है
इस स्पेशल एडिशन में गाड़ी के इंटीरियर में नया इंटीरियर थीम दिया गया है, जिसमें डार्क ब्राउन थीम क डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रीमियम लुकिंग सुवेड लेदर की फिनिश भी गाड़ी के इंटीरियर में दी गई है डैशबोर्ड और सीट में।
सिग्नेचर 7 बॉक्स वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है
इस गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन में एक्सटीरियर में सिग्नेचर 7 बॉक्स वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है क्रोम के साथ और साथ ही में जो दरवाजे हैं उनमें भी बॉडी कलर के साथ फिनिशिंग दी गई है और 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे नए डिजाइन के साथ।