सऊदी में नौकरी की वैकेंसी की घोषणा की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Ministry of Education ने करीब 10,494 teaching positions के लिए आवेदन मांगा है। जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कूल में शिक्षकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
कब से कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 7 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और इच्छुक पुरुष उम्मीदवार बुधवार 12 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों की बात करें तो वह शुक्रवार 14 मार्च 2025 से लेकर बुधवार 19 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
चुने गए उम्मीदवारों की प्रारंभिक लिस्ट रविवार 23 मार्च को जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार का in-person interviews लिया जाएगा। इसके बाद मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफिस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन की जानकारी रविवार 27 जुलाई 2025 को दी जाएगी। उम्मीदवारों को पद के अनुसार अच्छी सैलरी मिलेगी।