नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईटीआई उत्तीर्ण करने वाले छात्र जो अभी फिलहाल नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन राजकीय आईटीआई और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती के द्वारा किया जा रहा है जिसमें कई पदों पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
किस दिन किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन?
बताते चलें कि इस रोजगार मेले का आयोजन 21 फरवरी को किया जाएगा। युवाओं को एक मोटर व्हीकल कंपनी में नौकरी दी जाएगी। करीब 300 पदों पर युवाओं की भर्ती कराई जाएगी। जो भी उम्मीदवार इसमें भाग लेना चाहते हैं उनका दो वर्षीय ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है।
उम्मीदवारों को अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सहित आईटीआई सर्टिफिकेट आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर तय स्थान पर पहुंचना चाहिए। कहा गया है कि उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तय स्थान पर पहुंचकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।