संयुक्त अरब अमीरात में आज वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। Roads and Transport Authority (RTA) अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में कुछ रोड को 21 फरवरी को अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा। UAE Tour cycling race के कारण यह फैसला लिया गया है।
कब से कब तक बंद रहेंगे रोड?
बताते चलें कि यह रोड 12.30pm से लेकर 4.30pm तक बंद रहेंगे। जो रोड इस कारण प्रभावित होंगे उनमें Sheikh Zayed Road, Al Naseem Street, First Al Khail Street, Al Jamayel Street, Al Asayel Street, Al Khamila Street, Al Khail Street, Al Fay Street, Hessa Street और Sheikh Zayed bin Hamdan Al Nahyan Street शामिल हैं।
इसके साथ ही Al Qudra Road, Saih Al Salam Street, Tripoli Street, Rebat Street, Nad Al Hamar Road, Ras Al Khor Road, Al Meydan Road और Dubai-Al Ain Road शामिल है। इस दौरान वाहन चालकों को अपनी प्लानिंग अच्छी तरह करनी चाहिए ताकि आवागमन के दौरान उन्हें कोई दिक्कत न हो।