कुछ लोग लॉटरी के बहुत शौकीन होते हैं। ऐसे व्यक्ति जब लॉटरी का टिकट खरीदने जाते हैं तो उन्हें लॉटरी का टिकट अपने मनपसंद के हिसाब से ही चाहिए होता है। अपनी पसंद की टिकट न मिलने पर यह लोग नाराज़ भी हो जाते हैं या फिर दुखी हो जाते हैं। लेकिन कभी कभी यही उसके किस्मत के दरवाजे खोल सकती है।
वर्जीनिया की रहने वाली महिला के साथ ऐसा ही हुआ
बताते चलें कि वर्जीनिया की रहने वाली महिला केली लिंडसे के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल वह लॉटरी स्क्रैचर गेम खेलना चाहती थी, लेकिन इसके बजाय उन्हें मनी ब्लिट्ज टिकट मिला। जिससे वह काफी दुखी हो गई।
नापसंद की टिकट ने दिलाया 2 मिलियन डॉलर
ऐसे में जब उन्हें अपनी पसंद का टिकट नहीं मिला तो वह कार पार्किंग में चली गईं लेकिन जैसे ही टिकट स्क्रैच किया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिस टिकट से वह इतनी दुखी थी उसी ने उन्हें इतनी बड़ी लॉटरी दी है। उन्हें इस टिकट के जरिए 2 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 17 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई थी। उन्होंने बताया कि जो पहले उन्हें टिकट मिला था उससे वह खुश नहीं थी लेकिन इस जीत पर वह फूले नहीं समा रही हैं।