बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से युवाओं के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा जहां पर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस कैंप में जाकर आप भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिहार में कहां पर किया जायेगा आयोजन और कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार में नौकरी के लिए काम का आयोजन नियोजनालय के माध्यम से बेगूसराय जिला में कराया जायेगा। बताया गया है कि मशीन हेल्पर के लिए आज से भर्ती शुरू कर दी गई है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह इस कैंप में भाग ले सकते हैं।
यह कैंप 10 अक्टूबर तक चलेगा जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों की शिक्षा की बात करें तो मैट्रिक पास से लेकर आईटीआई डिप्लोमा तक की डिग्री पर भी आवेदन किया जा सकेगा।
कौन से कागजात होंगे जरूरी?
उम्मीदवार के पास
बायोडाटा,
सभी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी,
पासपोर्ट साइज फोटो,
एड्रेस प्रूफ, और
ओरिजिनल आईडी प्रूफ
कितनी मिलेगी सैलरी?
चयन के बाद 12,378 से लेकर 15,252 रुपए प्रति माह की सैलरी दी जाएगी।