बिहार से एक बड़ी ही भयानक हादसे की घटना सामने आई है। जितिया पर्व के पावन अवसर पर हुए इस तरह के भयानक हादसे से सभी का दिल दहल उठा है। बताया गया है कि अलग अलग जिले के करीब 46 लोगों की जान डूबने से चली गई है। डूबने वालों में 37 बच्चे, 7 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
,
सरकार के द्वारा मुआवजा की घोषणा की गई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को मुवावजा दिया जाएगा। मुवावजे के तौर पर उन्हें 4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। अभी तक 8 मृतकों के परिजनों को मुवावाजे की राशि प्रदान की जा चुकी है। बाकी लोगों को भी राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
किन जिलों में हुई है मृत्यु?
यह सारी घटनाएं पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, नालंदा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल में हुई हैं। किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 व टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क किया जा सकता है।