नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जहां पर वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में नौकरी की इच्छा होने के लिए जल्द ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
कब किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन?
बताते चलें कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 13 दिसंबर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जहां पहुंचकर युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेले में 13 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो युवाओं का चयन करेंगे।
10:00 तक पहुंचना होगा कार्यालय परिसर
इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी लोगों को 10:00 बजे तक कार्यालय परिसर पहुंचना चाहिए। क्वालिफिकेशन के आधार पर अलग-अलग कंपनियों में इंटरव्यू देकर जॉब हासिल की जा सकती है। जिस कंपनी में सिलेक्शन होगा वहीं पर जॉइनिंग लेटर दे दिया जाएगा। वेतन की बात करें तो चुने जाने के बाद युवाओं को 10000 रुपए से लेकर 35000 रुपए दिया गया है। वहां पर जाने से पहले रोजगार संगम पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर पंजीकरण करना होगा।