Sardar Vallabhbhai Patel International Airport (SVPIA) के द्वारा भारत के कई स्थानों के लिए विमान के संचालन की घोषणा की गई है। बताया गया है कि एयरलाइन के द्वारा Guwahati, Thiruvananthapuram, Kochi, और Kolkata के लिए फ्लाईट सेवा शुरू की जाएगी।
एयरपोर्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है जानकारी
बताते चलें कि इस बात की जानकारी social media platform X पर दी गई है। कहा गया है कि यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के लिए विमान की सेवा दी जा रही है। सितंबर में इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सेक्टर में फैसिलिटी कैटेगरी के अंतर्गत Platinum Award की घोषणा की गई है।
बताया गया है कि एयरपोर्ट के द्वारा कई सस्टेनेबल और एनर्जी एफिशिएंट इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है जिसके किसान के लिए यह अवार्ड दिया गया है। यात्रियों के लिए इन शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाईट सेवा दी जाएगी। वहीं Dimapur में एक वन स्टॉप कनेक्शन भी होगा। यात्री टिकट की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट से या फिर ट्रैवल एजेंट के द्वारा कर सकते हैं।