Maruti New Electric MPV: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर लगभग 40% से ज्यादा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सेडान और हैचबैक गाड़ियां शामिल है और कंपनी धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है और कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ऐड करेगा।
Maruti New Electric MPV: धांसू 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार
- मारुति का विजन 3.0 रोड मैप हुआ तैयार
- फ्लेक्स फ्यूल, एथेनॉल, हाइब्रिड और EV होगी लॉन्च
- नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम शुरू हुआ
भारत के अंदर अभी कंपनी की मारुति एर्टिगा और मारुति XL6 7-सीटर गाड़ियां उपलब्ध है। कंपनी अपने विजन 3.0 रोड मैप के जरिए फ्लेक्स फ्यूल गाड़ियां, एथेनॉल पावर्ड कार, हाइब्रिड के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी मार्केट में उतारेगी। अब कंपनी ने अपनी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV गाड़ी पर काम शुरू कर दिया है।
पावरट्रेन, बैटरी पैक और लॉन्च:
- 2026 के दूसरे हाफ में लॉन्च
- 40 और 60 किलोवाट ऑवर बैटरी पैक
- डबल मोटर सेटअप मिलेगा
- 550 Km तक रेंज मिलेगी
कंपनी की इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी का कोड नाम YMC है। कंपनी की जो अपकमिंग eVX इलेक्ट्रिक SUV है, उसके ही जैसा पावरट्रेन और बैटरी पैक इस गाड़ी में भी ऑफर किए जाने की उम्मीद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2026 के दूसरे हाफ में लॉन्च हो सकती है।